रांची : मैट्रिक की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने सत्र 2024-26 के लिए इंटरमीडिएट के 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए सीटों की संख्या जारी की है तथा इसमें अंगीभूत डिग्री महाविद्यालयों में संचालित इंटरमीडिएट की कक्षा को चलाने के लिए भी सीटों की व्यवस्था की गई है. इससे यह तय हो गया कि डिग्री कॉलेजों में इस बार भी इंटर में नामांकन लिया जाएगा.
दरअसल, पिछले साल उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने डिग्री कॉलेजों में इंटर की कक्षाएं संचालित नहीं चलाए जाने का निर्देश जारी किया था, लेकिन झारखंड सरकार ने इसमें निर्देश को विलोपित कर छात्रों को राहत दे दी थी. यह राहत इस बार भी बरकरार रखी गई है.
जैक के इस निर्णय का झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी मोर्चा ने स्वागत किया है. मोर्चा ने कहा कि परिषद द्वारा अंगीभूत डिग्री महाविद्यालयों के लिए प्रत्येक संकाय ( आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) में 384-384-384 सीट की व्यवस्था की गई है जो अपर्याप्त है, अव्यवहारिक है. सरकार से मांग की है कि पूर्व की भांति सीटों की संख्या को रहने दिया जाए.
अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय में जो भी बच्चे इंटर में नामांकन लेंगे, उनके नामांकन शुल्क से जो राशि महाविद्यालय को प्राप्त होगी उसी राशि से अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को मानदेय भुगतान किया जाएगा। ऐसी व्यवस्था नहीं बनाई जाती है तो मानदेय मद में सरकार कुछ राशि निर्गत करें और साथ ही समायोजन पर भी ध्यान दे.