सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला स्थित महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी विभागों की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ स्पार्कलिन देई मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने अपने विचारों से छात्राओं को विश्व जल दिवस के अवसर पर शांति के लिए जल विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बकाया कि भूमिगल जल स्तर को बढ़ाने के लिए वर्षा जल संरक्षण पर जोर दिया जाए साथ ही जल संरक्षण पर सभी को संकल्प भी दिलाया गया.
मौके पर अंग्रेजी विभाक के शिक्षक राजेश मंडल और इतिहास विभाग के शिक्षक चंद्रशेखर राय के द्वारा भारत, विश्व और झारखंड में हो रहे जल संकट पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर भाषण और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था. जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.