चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik चक्रधरपुर- रांची मुख्य सड़क मार्ग एनएच-75 (ई) टेबो घाटी के चिटिंगदा गांव के पास पलट गई. इस दुर्घटना से रेलोंग गांव निवासी 55 वर्षीय लुकेश कर्मा की मौत हो गई. जबकी वाहन में सवार 3 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह मैक्स पिकअप वाहन में सवार होकर कुचाई प्रखंड के रेलोंग गांव निवासी नागी कर्मा (30), कैरी कर्मा (45), माटे कर्मा (50), बिरसा कर्मा (20), सूरज कर्मा (25), निमी कर्मा (23), जोगो कर्मा (15), बुधनी कर्मा (18), सादो कर्मा (20) , गुडु कर्मा, जुबनी कर्मा, रानी कर्मा, बुधनी कर्मा, फुलमनी कर्मा, बुरधा टुट्टी, मांगरी कर्मा समेत तीन दर्जनों से अधिक लोग टेबो निवासी जोगो मुंडा के घर शादी समारोह में जा रहे थे. इस दौरान टेबो घाटी के चिटिंगदा गांव के पास मैक्स पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कराईकेला थाना को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पहुंची. सभी घायलों को घटनास्थल से उठाकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा की टीम ने गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. जबकि हल्की चोट लगने वाले लोगों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. बताया जाता है कि मैक्स पिकअप वाहन में तीन दर्जनों से अधिक लोग सवार थे. वाहन में अधिक लोड होने के कारण टेबो घाटी चिटिंगदा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इधर घटना की सूचना पर समाजसेवी सदानंद होता, दिनेश जेना, सहदेव मुंडा, वेद प्रकाश दास आदि पहुंचे. जहां उन्होंने सभी घायलों को वाहन से उतारने और इलाज करने में मदद किया.