जमशेदपुर/ Afroj Mallick : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह में बीते दिनों गर्भवती महिला अनीता हांसदा का शव फंदे से लटका पाया गया था. इस मामले में पुलिस ने मायके पक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पति ईश्वर सोरेन को जेल भेज दिया था. इधर, गुरुवार को भाजपा नेता विमल बैठा के साथ परिजन और ग्रामीण एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अन्य हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों ने बताया कि अनीता हांसदा गर्भवती थी. उसने घटना से पहले अपने भाई को मैसेज भी किया था. थोड़ी देर बाद ही अनीता की मौत की खबर परिजनों को मिली.
इस मामले में पति ईश्वर सोरेन समेत उसके माता-पिता पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी पर पुलिस ने सिर्फ पति को ही जेल भेजा है. अनीता की सास राय मनी सोरेन और ससुर रेंटा सोरेन अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. ये लोग क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैं और मायके पक्ष को धमकी दे रहे हैं. वहीं मामले को लेकर विमल बैठा ने बताया कि अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एसएसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंप कर दोनों हत्यारोपियों को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की गई है.