सरायकेला: तेंदुआ को लेकर सोशल मीडिया पर फेंक वीडियो या मैसेज प्रसारित करनेवालों के खिलाफ पुलिस अब कार्रवाई की तैयरी में जुट गई है. एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि वन विभाग और पुलिस- प्रशासन लगातार क्षेत्र में कैम्प कर रही है. अभी तेंदुआ का स्पष्ट लोकेशन नहीं मिल सका है. अफवाहों की वजह से रेस्क्यू टीम और पुलिस- प्रशासन को परेशानियों का सामना करना रहा है.
उन्होंने लोगों से सावधान और सजग रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वाले पोस्ट पर निगाह रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया सेल को सक्रिय कर दिया गया है. साथ ही बगैर पुष्टि किए फोटोग्राफ्स या वीडियो डालने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. वैसे ग्रुप एडमिन तत्काल उन्हें ब्लॉक करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने आम लोगों से सुरक्षित रहने और जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकालने की अपील की है.
बाईट
मनीष टोप्पो (एसपी)
बता दें कि बीते रविवार को आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन यूनिट- 1 में सबसे पहले तेंदुआ नजर आया था. उसके बाद सोमवार को बेबको और इंडिगो मोटर्स में तेंदुआ को देखा गया. मंगलवार को तेंदुआ के फुटप्रिंट नजर आए मगर तेंदुआ नजर नहीं आया. इधर वन विभाग की रेस्क्यू टीम लगातार पुलिस- प्रशासन के साथ मिलकर अभियान चला रही है. मगर पांच दिनों बाद भी तेंदुआ वन विभाग को नजर नहीं आया है. इस बीच तरह- तरह के अफवाहों को लेकर रेस्क्यू टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तरह- तरह के भ्रामक वीडियो और फोटोग्राफ्स व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया जा रहा है जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है.