गया/ Pradeep Ranjan जिले के मानपुर प्रखंड स्थित मस्तलीपुर गांव के समीप किडजी स्कूल का शुभारंभ प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो. उपेंद्रनाथ वर्मा ने फीता काटकर किया. इस मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए.
वहीं किडजी स्कूल की सेंटर मैनेजर तबस्सुम ने कहा कि आज से किडजी स्कूल का शुभारंभ हुआ है. जहां छोटे- छोटे बच्चों को पढ़ाया जाएगा. किडजी एक नामी ब्रांड है, जिसके एक स्कूल का शुभारंभ किया गया है. हम लोग सिर्फ बच्चों के शिक्षा पर ही फोकस नहीं करते, बल्कि विभिन्न बिंदुओं पर फोकस करते हैं. जैसे बच्चों की सुरक्षा, उनका स्वास्थ्य, साथ ही किसी तरह की भावनात्मक बात अगर बच्चों में नजर आती है, तो उसे पर भी हम लोग फोकस करते हैं. हमारा प्रयास रहता है कि छोटे-छोटे बच्चों को खेल के साथ-साथ उनकी बेहतर पढ़ाई लिखाई हो.
बाइट
सरा तब्बसुम (सेंटर मैनेजर)
वही किडजी स्कूल के क्रिएटिव मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि मानपुर प्रखंड में स्कूल के नए ब्रांच का आज शुभारंभ किया गया है. यह हमारे लिए बड़े ही हर्ष की बात है. बहुत पहले किडजी प्ले स्कूल की शुरुआत की गई थी. वर्तमान समय में पूरे भारत में लगभग 2 हजार से भी ज्यादा ब्रांच खुल गए हैं. जहां बच्चों का पठन- पाठन किया जाता है. देखा जाए तो यह छोटे बच्चों का स्कूल है. कक्षा नर्सरी से कक्षा चार तक की पढ़ाई यहां होती है. 2 साल से साढ़े 6 साल तक के बच्चे यहां अध्ययन करते हैं. इसके लिए हमलोग जिन शिक्षकों को बहाल करते हैं उन्हें स्पेशल प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि बच्चों के शैक्षणिक विकास में कहीं कोई बाधा ना हो और उन्हें बेहतर शिक्षा दी जाए.
बाइट
दीपक कुमार (क्रिएटिव मैनेजर)
देखें video
Reporter for Industrial Area Adityapur