आदित्यपुर: इंडस्ट्रियल एरिया के प्रतिष्ठित कंपनियों में शुमार आरएसबी ट्रांसमिशन यूनिट 1 में रविवार को एक तेंदुआ नजर आया इसके बाद कंपनी परिसर में अफरा- तफरी मच गई. मजदूर इधर- उधर भागने लगे पहले तो किसी को भरोसा नहीं हुआ बाद में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें एक तेंदुआ चहल कदमी करता नजर आया इसके बाद इंडस्ट्रियल एरिया में यह खबर जंगल की आज की तरह फैल गई.
अहम सवाल ये है कि आखिर इंडस्ट्रियल एरिया में तेंदुआ कैसे घुसा ? हालांकि सूचना के बाद कंपनी के अधिकारी और वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है, मगर वन विभाग के बड़े अधिकारी घंटों बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे. इन सबके बीच इंडस्ट्रियल एरिया में इस बात की चर्चा होती रही कि इंडस्ट्रियल एरिया के बीचों- बीच स्थित कंपनी में तेंदुआ कैसे घुसा ? पिछले 20- 25 सालों के इतिहास में ऐसा मौका कभी सामने नहीं आया है. आसपास कोई जंगल या पहाड़ी इलाका भी नहीं है. चारों तरफ बड़े- बड़े कल- कारखाने और रिहायशी इलाका है. ऐसे में तेंदुए की एंट्री कई सवालों को जन्म दे रही है.
कुछ लोग यह भी कहते सुने गए कि किसी कंपनी में तेंदुआ को कैद कर रखा गया होगा जो मौका मिलते ही भाग गया और भटकते हुए आरएसबी कंपनी में पहुंच गया. कोई यह कहते सुना गया कि बाहर से आने वाली गाड़ियों में छिपकर तेंदुआ बैठा होगा यहां पहुंचने पर वह निकलकर कंपनी में प्रवेश कर गया. तरह- तरह के जुबान तरह- तरह के आशंकाओं के बीच समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ वन विभाग के पकड़ में नहीं आ सका है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है मगर सवाल फिर वही की आखिर तेंदुआ इंडस्ट्रियल एरिया में घुसा कैसे ?
देखें video