राजनगर/ Pitambar Soy प्रखंड क्षेत्र के जोनबनी पंचायत सचिवालय भवन जर्जर हालात में है. भवन के छत का प्लास्टर गिर रहा है, जिससे पंचायत भवन में बैठकें आयोजित करना जान जोखिम भरा साबित हो रहा है. भवन का निर्माण दस बाहर वर्ष पहले हुआ है. जिसका निर्माण काफी घटिया स्तर का हुआ है. फर्श भी धंस चुका है. भवन में लगे बिजली वायरिंग, फंखा सारा चोरी हो चूका है. भवन की हालात देख लगता है कि यह सैकड़ों वर्ष पुराना हो. भवन पूरी तरह खंडहर स्थिति में है.
जान जोखिम में डाल कर पंचायती करते हैं मुखिया मैडम
जोनबनी पंचायत की मुखिया नमिता सोरेन बताती हैं कि पंचायत में बैठकी रखना मतलब जान जोखिम में डालने जैसा है. मुखिया बनने के बाद ज़ब शुरु में पंचायत भवन का दरवाजा खोला तो ऊपर से चिति सांप मेरे पति के हाथ में गिर गया था. सीलिंग का प्लास्टर गिर रहा है. जिससे एक किनारे पर बैठक का आयोजनव करते हैं. फर्श पूरा उखड़ चूका है. जिस पर कारपेट बिछा कर ढंक दिये है, ताकि सांप- बिच्छू के खतरे से बचा जा सके. आज भी मेन ग्रिल खोलते समय सावधानी बरत कर ही अंदर घुसते हैं. लाइट चोरी हो चूका है. पानी की व्यवस्था भी नहीं है।.
जंगल किनारे एकांत में बना है भवन, ग्रामीणों के लिए पंचायत पहुंच पाना होता है मुश्किल
मखिया ने बताया कि पंचायत भवन उपयोग लायक नहीं है. भवन तो पूरी तरह जर्जर है. भवन का निर्माण भी पंचायत के एक किनारे में किया गया है, जो बिल्कुल जंगल किनारे एकांत में है. जहां सुरक्षा के लिहाज से मुफीद नहीं है. भवन में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है. पंचायत क्षेत्र काफी बड़ा होने के कारण दूर दराज से बूढ़े बुजुर्ग भी पंचायत भवन आने में असमर्थ होते हैं.
झलक उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के समीप नया पंचायत भवन बनाने की मांग
मुखिया नमिता ने कहा कि समस्त जोनबनी पंचायत वासियों की मांग है कि अन्यत्र नया पंचायत भवन का निर्माण किया जाए. मुखिया ने बताया ग्रामीणों की मांग पर ऊपर पत्र लिखा गया है. जोनबानी पंचायत के झलक स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के बगल में सरकारी जमीन उपलब्ध है. जहां नया पंचायत भवन बनने से पंचायत वासियों को काफी सहूलियत होगी.