चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत जारगोडीह में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन शुक्रवार को ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट का अनावरण कर किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा सितु, टीकर एवं देवलटांड आदि गावों में पेयजल की समस्या को देखते हुए 104 करोड़ की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखी गई है.
विधायक ने कहा इस जलापूर्ति योजना से ईचागढ़ प्रखंड के 9 पंचायत के 75 गांव व 14 हाजार परिवारों के बीच जलापूर्ति होगा एवं जलापूर्ति योजना का निर्माण हो जाने से हर घर को नल से स्वच्छ पेयजल मिलेगी. इसके लिए उन्होंने झारखंड सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने संवेदक को जलापूर्ति योजना का निर्माण कार्य ससमय व गुणवत्ता पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुभाषिनी देवी, मुखिया नयन सिंह मुंडा, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, पशुपति बागची, अघर महतो, लखीकांत मुंडा, बजेन महतो, हरेन महतो, अमित सिन्हा आदि काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.