सरायकेला: गुरुवार को समाचार संकलन करने के दौरान गम्हरिया थाना क्षेत्र में उद्यमियों द्वारा पत्रकार जगबंधु महतो के साथ दुर्व्यवहार मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने तत्काल पत्रकार जगबंधु महतो से मामले की जानकारी लेते हुए एसपी से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. जिसपर एसपी ने गम्हरिया थाना प्रभारी को दोषियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है.
मनमोहन सिंह ने बताया कि पत्रकारों के साथ बदसलूकी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जाएगी. यदि पुलिस मामले में लीपापोती करती है तो इसका जबरदस्त विरोध किया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
जानें क्या है पूरा मामला
गुरुवार को गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया में सरकारी नाले का अतिक्रमण कर कंपनी स्थापित करने की शिकायत पर जांच करने गए अंचल कर्मियों के साथ कंपनी कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया. इस दौरान घटनास्थल पर खबर संकलन कर रहे दिव्यांग पत्रकार जगबंधु महतो के साथ मारपीट भी की गई. मारपीट का आरोप हरीश व संदीप समेत कंपनी के कर्मियों पर लगा है. सभी ने दबंगई से पेश आते हुए जगबंधु का मोबाइल छीन कर मारपीट कर घायल कर दिया. जगबंधु महतो ने इसकी सूचना गम्हरिया पुलिस को दी. जब तक पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश भाग खड़े हुए.
देखें video
जगबंधु महतो ने गम्हरिया थानेदार से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक उक्त निर्माणाधीन कंपनी द्वारा सरकारी नाले का अतिक्रमण कर उसे रोक दिया गया है. जिससे नाले के गंदे पानी ग्रामीणों की खेतों में जा रहा है जिससे खेत बंजर हो रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत गम्हरिया सीओ से कर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इसके आलोक में सीओ ने अंचल अमीन व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा था. जिसपर कंपनी के मालिकों व कर्मियों ने पत्रकार पर यह कहते हुए हमला कर दिया कि तुमने ही अंचल कार्यालय में शिकायत की है तुम हमें जानते नहीं हो तुम्हें देख लूंगा कहते हुए हमला कर दिया. किसी तरह से पत्रकार बचते- बचाते वहां से भगाने में सफल रहा और इसकी जानकारी गम्हरिया थाने को दी.