जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब बच्चों को कक्षा में फेल करने पर परिजनों का गुस्सा स्कूल प्रबंधन पर टूट पड़ा. परिजन स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर साकची पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मोर्चा संभाला पर परिजन शांत होने को राजी नहीं थे.
परिजनों की मांग थी कि बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए. परिजनों का कहना था कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को फेल कर दिया गया है. स्कूल प्रबंधन द्वारा 9वीं और 11वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स के कुल 102 बच्चों को फेल किया गया है इससे बच्चों का भविष्य अधर में है. वहीं स्कूल की प्रभारी प्रिंसिपल जयंति सिंह ने कहा कि कुल 64 बच्चों को फेल किया गया है. सभी कुछ नंबरों से फेल कर गए है.
ज्योति सिंह ने कहा कि जितने भी बच्चें फेल किए गए है सभी का अटेंडेंस 30 प्रतिशत ही है जबकि बोर्ड के नियम के अनुसार अटेंडेंस 75 प्रतिशत होना चाहिए. अटेंडेंस को लेकर परिजनों ने कहा कि बच्चें हर दिन स्कूल आते है अगर बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे तो स्कूल प्रबंधन को परिजनों को इसकी सूचना देनी चाहिए. वहीं स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट करने से साफ इंकार कर दिया है.