खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां प्रखंड के मुरूमडीह में मंगलवार को यदुवंशी जागृति मंच ने अरना पहला स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान यदुवंशी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयों को अंग-वस्त्र से सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व यदुवंशी समाज के सचिव सुधांशु प्रधान ने कहा कि समाज को कैसे उत्थान की जा हम सभी को सोचने की आवश्यकता है. सबसे पहले हमें सक्रिय यदुवंशी गणमान्य व्यक्तियों को गांव के सभी व्यक्तियों को जागरूक करना होगा.
उन्होंने कहा कि हम इस संगठन के द्वारा समाज की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए और समस्याओं की निदान कैसे करना हमारा पहला लक्ष्य होगा साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ हमारे समाज को कैसे मिले, तथा जो इस लाभ से वंचित है उसे दूर कैसे करें यदुवंशी जागृति मंच का प्राथमिकता रहेगी.
मौके पर पांडव प्रधान,सदानंद प्रधान,जगदानंद प्रधान,मोहित प्रधान,हिमांशु प्रधान,शशांक शेखर प्रधान,बिंबाधर प्रधान,गुरु प्रधान,सुधांशु प्रधान,मेघराज प्रधान,मोहित प्रधान,त्रिलोचन प्रधान,सच्चिदानंद प्रधान,अजय प्रधान, तरुण प्रधान,तनुज प्रधान,प्रदीप चंद्र प्रधान आदि उपस्थित थे.