गया/ Pradip Ranjan : शहर के चांदचौरा मोहल्ला स्थित टूलिप्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने समां बांध दी. नन्हे-मुन्ने बच्चों की एक से बढ़कर एक गीत-संगीत की प्रस्तुति देख अभिभावक भी मंत्र-मुग्ध हो उठे. बच्चों के द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में कई गानों पर आकर्षक डांस की प्रस्तुति की गई. जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. वार्षिकोत्सव को लेकर स्कूल प्रबंधन के अलावा सैकड़ो की संख्या में बच्चों के अभिभावक भी शामिल हुए.
इस संबंध में टूलिप्स स्कूल के डायरेक्टर सह रिटायर्ड पुलिस अधिकारी आरके सिन्हा ने बताया कि यह छोटे बच्चों का स्कूल है, जहां नर्सरी से लेकर कक्षा 4 तक की पढ़ाई की जाती है. आज स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है, जहां बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई है. कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार एवं जदयू के महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए हैं.
Video
उन्होंने कहा कि जब हम दिल्ली में आईबी विभाग में डीएसपी के पद पर थे और गया आते थे तो देखते थे कि यहां बड़े-बड़े स्कूल है, लेकिन छोटे बच्चों के लिए कोई स्कूल नहीं है, ऐसे में हमने निर्णय लिया कि छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलेंगे, जिसके बाद टूलिप्स स्कूल नाम से हमने यहां पर विद्यालय खोला. जहां आस-पास के बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं. बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए, इसके लिए स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग लगातार प्रयासरत रहते हैं.
बाइट-
आर.के. सिन्हा, डायरेक्टर, टूलिप्स स्कूल.