औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद के रफीगंज के आरबीआर खेल मैदान मे रविवार को हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के बैनर तले अतिपिछड़ा सम्मेलन सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं अनुसूचित जाति/जन जाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन मौजूद रहे. कार्यक्रम में उनका भव्य तरीके से अवगत किया गया. अति पिछड़ा सम्मेलन समारोह का मंच उद्घाटन मंत्री संतोष कुमार मांझी ,प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार,सुषमा कुमारी राधे श्याम प्रसाद,गुलाम सरवर,जदयू नेता भीम विश्वकरमा,रंजय सिंह,राजेश पासवान,कौशलेंद्र कुमार सिंह, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार शर्मा तथा मंच का संचालन विनोद कुमार ने किया. मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हम पार्टी गरीबो की पार्टी है. और गरीबों की हक की लडाई के लिए हमारी पार्टी सदैव तत्पर रहती है. उन्होंने इस सम्मेलन के माध्यम से अति पिछडा को जागरूक करते हुए कहा कि हमे गरीब समाज को आगे बढाना है. उन्होंने गरीबों से आह्वान किया कि गरीब जाति में बट कर अपने आप को कमजोर न बनाए , उन्होंने कहा की गरीबों की एकता ही उनकी प्रचंड तकत है.
उन्होंने लोगो से अपनी चट्टानी एकता को बनाए रखने का लोगो से अपील किया है ताकि हम अपना अधिकार तथा अपनी भागेदारी ले सके. इस कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन रंजय सिह ने किया. इस कार्यक्रम में श्रवण भूइंया,किशोरी मिस्त्री,भीम प्रताप,नगर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ,बिन्देश्वरी,संतोष सागर,विजय शर्मा,जनार्दन दांगी,शशी कुमार गुप्ता,एवम हजारों की संख्या में एन डी ए कार्यकर्ता तथा ग्रामीणों ने भाग लिया.