सोनुआ/ Jayant Pramanik : मनोहरपुर विधानसभा के सोनुआ प्रखंड के बेगुना गांव में सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. हरिनाम संकीर्तन का शुक्रवार को गंध दिवस मनाया गया. शनिवार से नाम संकीर्तन शुरू हुआ जिसका रविवार को समापन किया गया. संकीर्तन का आयोजन में जदयू जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा पहुंचकर हरिनाम संकीर्तन में भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि हरिकीर्तन से गांव एवं क्षेत्र में धर्म की स्थापना होती है.लोगों में भगवान के प्रति भक्ति बढती है. जिससे लोगों में सुख एवं शांति मिलती है.
उन्होंने कहा प्रत्येक गांव में हरिकीर्तन होना चाहिए. हरिकीर्तन में वे हर तरह का सहयोग देंगे. बेगुना में हरिनाम संकीर्तन का गायन कर लोगों का मन मोहा एवं लोगों में भक्ति की गंगा बहाई .एवं 16 प्रहर बेगुना गांव में हरि नाम संकीर्तन का बयार बहता रहा.कार्यक्रम आयोजन करने में मुख्य रूप से मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र सोनुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम बेगुना में हरिनम संक्रितन में जदयू जिलाध्यक्ष बिश्राम मुण्डा, भाजपा नेता राजेश कुमार प्रधान, झामुमो नेता किशोर कुमार दास , धमेंद्र दास,शचिदानंद प्रधान, नागेश्वर प्रधान, विकास प्रधान, प्रवीण कुमार प्रधान, सुनील प्रमाणिक, प्रकाश प्रमाणिक, विनोद कुमार प्रधान, संजीव कुमार प्रधान, श्रवण कुमार प्रधान, प्रेम प्रमाणिक,बसकांद दास,नीमय प्रधान,घसीराम माझी, दिनेश कुमार प्रधान आदि उपस्थित थे.