भोजपुर: 17 वें चिलहोस महोत्सव का शनिवार को विशाल भंडारे के साथ भव्य समापन हुआ. पांच दिवसीय चिलहोस महोत्सव में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं ह्यूमन राइट्स कमीशन के अध्यक्ष तथा आसपास के हजारों श्रद्धालुओं का महा जुटान हुआ. आपको बता दें कि भोजपुर जिले के संदेश थाना अंतर्गत चिलहोस गांव में हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर शिव- पार्वती विवाह का आयोजन पिछले 17 वर्षों से किया जा रहा है.
विज्ञापन
इस महोत्सव को सफल बनाने में शिक्षाविद मदन मोहन सिंह के पूरे परिवार की अहम भूमिका रहती है. पांच दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामलीला एवं रासलीला, श्रीमद् भागवत गीता प्रवचन, एवं धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया इसमें स्थानीय कलाकारों से लेकर ख्यातिप्राप्त कलाकरों ने अपनी प्रस्तुति दी.
विज्ञापन