NATIONAL DESK इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. शनिवार 9 मार्च को जारी गजट नोटिफिकेशन में इसके बारे में जानकारी दी गई. गोयल का इस्तीफा उस वक्त आया है, जब कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव का ऐलान होने वाला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. श्री गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) बनने की कतार में थे, क्योंकि मौजूदा मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार फरवरी 2025 में रिटायर होने वाले हैं.
श्री गोयल पंजाब कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने नवंबर 2022 में चुनाव आयुक्त का पद संभाला था. 2024 लोकसभा से पहले चुनाव आयुक्त अनूप पांडे भी रिटायर हो चुके हैं. पांडे का रिटायरमेंट 15 फरवरी को हुआ था. इसके बाद से तीन सदस्यीय भारतीय चुनाव आयोग में एक पद खाली था. अरुण गोयल के इस्तीफे के बाद आयोग में अब केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही रह गए हैं. 21 नवंबर 2022 को चुनाव आयुक्त बनाए गए अरुण गोयल का कार्यकाल दिसंबर 2027 तक था. हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि अरुण ने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया है.