चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चर रिसर्च और राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल, हरियाणा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय तीन दिवसीय डेयरी मेला एवं कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम का शनिवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने उद्घाटन किया. मौके पर सांसद गीता कोड़ा और अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक मौजूद थे.
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अनुसंधान संस्थान करनाल, हरियाणा द्वारा झारखण्ड राज्य में पहली बार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. मेरा प्रयास होगा कि कोल्हान क्षेत्र में अनुसंधान संस्थान करनाल, हरियाणा का क्षेत्रीय स्तर पर एक्सटेंशन सेंटर खुले जिससे कि यहां दूध के उत्पादन को नया आयाम मिल सके. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया. कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने मौके पर प्रदर्शनी में लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया.