खरसावां/ Ajay Mahato : खरसावां प्रखंड के पथ निरीक्षण भवन में शनिवार को आजसू पार्टी प्रखंड समिति की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक को सम्बोधित करते हुए आजसू पार्टी के सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार नौकरी बाहर के लोगों को दे रही है. हाल के दिनों में कनीय अभियंता का नियुक्ति पत्र दी गई जो 51 लोगों में बारह लोग झारखंड के हैं,और 39 लोग बाहर के हैं ये नीति है झारखंड सरकार का कार्यकाल में जितना नियुक्ति बाहर के लोगों को नौकरी दी गई है.
इससे झारखंड के पढ़े लिखे नौजवान मर्माहत है. छात्र-छात्राएं हक के लिए सड़क पर उतरते हैं तो झारखंड सरकार छात्रों पर लाठीचार्ज करवाती हैं. वहीं आजसू पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सह खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि झारखंडी छात्र छात्राएं केवल और केवल फॉर्म भरेंगे और वोट देगे और झारखंड के महा गठबंधन सरकार बाहर के लोगों को सरकारी नौकरी देगा. अपने आप को अलग राज्य के लिए आंदोलन करने वाली जेएमएम पार्टी सत्ता में रहकर नोकरी बेच रही है.मौके पर प्रखंड प्रभारी परमेश्वर महतो,शंभू मंडल,शिव कुमार शाह,लालजी जारिका,कृष्णा डे,सनत कुमार आदि मौजूद थे.