गम्हारिया : गम्हारिया के अर्का जैन यूनिवर्सिटी परिसर में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर युवा संस्था एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्रकारी, वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने बढ़–चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर मौजूद रही. उन्होंने छात्रों की हौसला अफजाही की तथा कन्या भ्रूण हत्या के दुष्प्रभावों के ऊपर विस्तार से रौशनी डाली. उन्होंने जेंडर असमानताओं पे भी छात्रों के साथ चर्चा की एवं सभी प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को मैडल एवं सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया.
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरुचि प्रसाद ने बेटी बचाओ बेटी बचाओ मिशन की सफलताओ की व्याख्या की तथा महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर डाला. कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्का जैन यूनिवर्सिटी की तरफ से डॉ चारु वाधवा एवं प्रोफेसर जीनु जोसफ का योगदान अतुल्य रहा साथ ही युवा संस्था की ओर से नीतू सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता दीनबंधु महतो एवं सुकरंजन कुमार ने मुख्य भूमिका अदा की.
Reporter for Industrial Area Adityapur