JHARKHAND DESK निर्वाचन आयोग ने राज्य के दो सीटों को लेकर होनेवाले राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. 4 मार्च से अचार संहिता लागू है. हैरानी की बात ये है कि अबटक न तो एनडीए न इंडिया ने अपने पत्ते खोले हैं, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 11 मार्च है. 12 मार्च को स्क्रूटनी और 14 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते है. मतदान की यदि आवश्यकता पड़ी तो 21 मार्च को वोटिंग कराया जाएगा. हालांकि इसकी नौबत तब आएगी जब तीसरा उम्मीदवार देवेदारी करेगा.
बता दें कि दोनों ही दलों से अपने- अपने उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजने केलिये पर्याप्त संख्याबल हैं , फिर भी अभी तक किसी भी दाल मन अपने प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक नहीं किया है. इससे हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा भी मंडराने के कयास लगाए जा रहे हैं. अंदरखाने की माने तो दोनों ही दलों की ओर से प्रत्याशियों की बोली लग रही है. कांग्रेस कोटे से इसबार प्रत्याशी नहीं देने की बात सामने आ रहे है. कयास लगाए जा रहे हैं कि झामुमो इस बार अपना प्रत्याशी देगा. इसको लेकर पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य काफी सतर्कता बरत रहे हैं. इससे साफ हो गया है कि इंडिया गठबंधन किसी योग्य उम्मीदवार को टिकट नहीं देने जा रही है. हालांकि विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि केंद्रीय एजेंसियां झारखंड में होनेवाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सक्रिय है. यही वजह है कि इंडिया गठबंधन फूंक- फूंक कर कदम उठा रही है. संभवतः 11 मार्च को ही नाम की घोषणा करेगी और सीधे नामांकन दाखिल कराएगी. इधर एनडीए सूत्रों की माने तो रांची की पूर्व मेयर आशा लकड़ा, गणेश मिश्रा या कुणाल सारंगी पर दांव लगा सकती है. वैसे रेस में आशा लकड़ा आगे हैं.