जमशेदपुर/ Afroz Mallik आजाद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत यीशु भवन पंप हाउस के समीप मंगलवार की सुबह नदी में तैरता एक बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह जब लोग नदी में स्नान करने पहुंचे तो एक शव को पानी की सतह पर तैरते देख इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही आजादनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. आजाद नगर थाना प्रभारी ने बताया सूचना मिली कि पंप हाउस के पास नदी में एक अज्ञात शव तैर रहा है. मृतक पीले रंग का फुल शर्ट ग्रे कलर का पजामा और काला जूता पहने हुए हैं. आसपास के लोगों से पता लगाने का प्रयास किया गया मगर पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच चल रही है.