गया/ Pradeep Ranjan जिले के बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव के बधार में सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट विमान अचानक गिर गया. जिससे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई. हालांकि इस घटना में विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. इससे एक बड़ी घटना होने से टल गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गया के पहाड़पुर गांव के समीप स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) से ट्रेनिंग के दौरान माइक्रो एयरक्राफ्ट विमान ने उड़ान भरी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण यह विमान बगदाहा गांव के गेहूं के खेत में जा गिरा. घटना के समय विमान में एक महिला और एक पुरुष पायलट सवार थे. ग्रामीणों ने दोनों को विमान से बाहर निकाला. इसके बाद पायलट के द्वारा इसकी सूचना ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी को दी गई. जिसके बाद अकादमी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और विमान को वापस ले गए. घटना को लेकर आस-पास के महिला- पुरुष, बच्चे, बूढ़े खेत में पहुंच गए और तरह- तरह की चर्चा होने लगी.
देखें video