चांडिल/ Jagannath Chattarjee : चांडिल डैम रोड़ स्थित आजसू चांडिल नगर कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो उपस्थित हुए. इस दौरान हरेलाल महतो ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय समिति द्वारा दिए गए निर्देशों को जल्द से जल्द पूरा करें और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि ग्राम प्रभारी तथा चूल्हा प्रमुख का दायित्व सबसे बड़ा है, इसलिए उन्हें अपना काम पूरी ईमानदारी से निभाने की जरूरत है.
हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू के कार्यकर्ता वर्तमान सरकार की नाकामियों को जनता के बीच प्रचार करने का काम करें. कार्यकर्ताओं से हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम स्तर से प्रखंड स्तर का आंदोलन की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि संगठन के सदस्य दिन रात जनता के हितों के लिए खड़े होकर काम करेंगे तो चुनाव में वोट मांगने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि जनता स्वयं आकर समर्थन करेगी.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन कुमार महतो, केंद्रीय सचिव एवं कुकड़ू प्रभारी सतनारायण महतो, पुलक सथपति, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुयोधन गोप, बुद्धेश्वर महतो, चांडिल प्रखंड प्रभारी मनोरंजन ठाकुर, गौरी शंकर लायेक, महिला जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमला मुर्मू, अजय महतो, दिनेश सिंह, प्रदीप गिरी, चांडिल महिला प्रखंड अध्यक्ष रेणुका पुराण, रामप्रसाद महतो, माघाराम महतो, नंदन कुंज पातर, विमलेश मंडल, चंदन वर्मा, रौशन शर्मा, दिलीप प्रमाणिक, रेखा प्रमाणिक आदि मौजूद थे.