गम्हरिया/ Rasbihari Mandal क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली CUET परीक्षा के बारे में एक ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किया. इस वेबिनार में नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों एवं देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों द्वारा निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई.
इसके तहत CUET परीक्षा का पूरा विवरण, जिसमें पात्रता, पाठ्यक्रम, प्रश्न पत्र प्रारूप, अंकन विधि, आवेदन प्रक्रिया, और काउंसलिंग प्रक्रिया शामिल है. CUET परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वोत्तम रणनीतियां, जिसमें समय प्रबंधन, प्रश्न पत्रों का विश्लेषण, अभ्यास परीक्षाएं, और टिप्स और ट्रिक्स शामिल हैं. CUET परीक्षा के बाद के विकल्प, जिसमें भारत के प्रमुख केंद्रीय विश्वविद्यालयों के बारे में जानकारी, उनके कोर्सेज, फीस, प्लेसमेंट, और रैंकिंग शामिल हैं. इस दौरान बच्चों को अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के बारे भी बताया गया. 2 घण्टे का यह वेबनार उन उम्मीदवारों के लिए उपयोगी साबित हुआ, जो CUET परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, या जो इस परीक्षा के बारे में अधिक जानना चाहते हैं. इस वेबिनार का उद्देश्य भारत के युवा छात्रों को CUET परीक्षा के बारे में जागरूक और प्रेरित करना है, जो उनके शैक्षिक और कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी. इस वेबनार के दौरान, छात्रों ने सभी संदेहों और प्रश्नों का उत्तर दिया गया, और उनको एक मौका मिला अपने साथी उम्मीदवारों और विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने का.
इस दौरान देश के अलग- अलग नामी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी व नवोदय विद्यालय के शिक्षक विशेष रूप से जुड़े. प्रतिभागियों के रूप 12वीं कक्षा में पढ़ रहे 300+ विद्यार्थी जुड़े. वेबिनार में सभी बच्चों को आश्वासन दिया गया कि टीम बच्चों को मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी, साथ ही आगे भी इसी तरह का वेबिनार आयोजित होते रहेगी.
Reporter for Industrial Area Adityapur