गया/ Pradeep Ranjan भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय का 63 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान के साथ किया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा गीत- संगीत की प्रस्तुति की गई.
कार्यक्रम में राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एलपी शाही ने कहा कि आज हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है.
video
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का 63 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें कई गणमान्य लोग शामिल हुए हैं. किसी भी संस्थान में स्थापना दिवस समारोह को मनाना अपने आप में बड़ी बात होती है. आज के दिन विश्वविद्यालय के एक वर्ष के लेखा- जोखा पर चर्चा की जाती है. साथ ही संस्थान को और कैसे विकसित किया जाए इस पर भी बिंदुवार चर्चा की गई है. मगध विश्वविद्यालय वर्तमान समय में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ है. शैक्षणिक वातावरण भी काफी बेहतर हुआ है. दूर दराज से छात्र- छात्राएं यहां अध्ययन के लिए आते हैं. उन्हें बेहतर शिक्षा दी जाए, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. आने वाले समय में मगध विश्वविद्यालय का स्वरूप और भी बेहतर दिखेगा.
बाइट
डॉ. एलपी शाही (कुलपति- मगध विश्वविद्यालय)