सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला जिले के बड़ा गम्हरिया निवासी अनुसूचित जाति समुदाय की महिला पानेस्वरी नायक ने आजसू नेता संजय तुलसियान एवं उनके बेटे पर बदतमीजी करने और जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए एसटी एससी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. इधर मामले को संज्ञान में लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने गम्हारिया थाना प्रभारी को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए है. महिला ने शिकायत में बताया था कि संजय तुलसियान और उसके बेटे शुभम तुलसियान ने 3 वर्ष पूर्व जमीन को षड्यंत्र कर धोखे से फर्जी दस्तावेज बना लिया है. इसकी जानकारी उनके स्वर्गीय पति को मिलने पर अंचल कार्यालय में पदस्थापित सीओ मनोज कुमार से मिले.
सीओ ने दस्तावेजों की जांच की और पति के सामने पूर्व कर्मचारी विनय सिंह को बुलाकर दिशा- निर्देश दिया. उन्होंने पूर्व कर्मचारी को संजय के फर्जी दस्तावेजों को रद्द करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया परंतु पूर्व कर्मचारी विनय सिंह टाल मटोल करते रहे. इसी बीच का मनोज कुमार का तबादला हो गया और विनय सिंह रिटायर हो गए.
पीड़िता ने शिकायत बताया था कि संजय और उसका बेटा अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. उन्हें जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हैं. संजय की मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर बीते 15 अक्टूबर को हार्ट अटैक से उनके पति की मृत्यु हो गई. पति की मृत्यु के बाद जमीन पर संजय ने कब्जा कर लिया है और जमीन पर जाने नहीं देते. उन्हें हाथ पकड़ कर जमीन से निकाल दिया जाता है. वहीं इस मामले पर आजसू नेता ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया था. उन्होंने बताया कि मामला कोर्ट में लंबित है. उक्त जमीन को उनके पिता ने महिला के ससुर से खरीदी थी. महिला को किसी ने गुमराह किया है और मेरे खिलाफ भड़काया है. गाली- गलौज और मारपीट का मामला झूठा और मनगढ़ंत है.