जमशेदपुर: भले टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव संपन्न हो गया है. भले टीम टुन्नू ने सभी सीटों पर फतह हासिल कर लिया है, मगर ऐसा लग नहीं रहा है कि यूनियन में सबकुछ ठीक- ठाक चल रहा है. बुधवार को इसका खुलासा तब हुआ जब प्रबंधन ने ईएमएस (इक्विपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज) के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया.
आरोप है कि तीन दिन पूर्व यूनियन के विवाद को लेकर दोनों के बीच कंपनी परिसर में मारपीट हुई थी. जिसके बाद प्रबंधन ने सख्त कदम उठाते हुए दोनों कर्मियों को निलंबित कर दिया है, जिसके बाद यूनियन में हड़कंप मचा हुआ है. निलंबित कर्मियों में एक का नाम हीरालाल प्रसाद है जो डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह के करीबी बताए जाते हैं, बताया जाता है कि इस बार उन्होंने भी यूनियन के चुनाव में दावेदारी की थी मगर बाद में उन्होंने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी. वहीं दूसरे कर्मी का नाम संजीव कुमार है जो टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी के करीबी बताए जा रहे हैं.