जमशेदपुर : झारखंड की गठबंधन वाली सरकार द्वारा बजट पेश करने के बाद विपक्षी पार्टियों को प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. बजट को लेकर भाजपा नेता सह सरायकेला विधानसभा कोर कमेटी के संयोजक मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि बजट में कुछ भी नयापन नहीं है. सरकार ने भले ही बजट की राशि को बढ़ाया है परंतु पिछले बजट की कितनी राशि खर्च हुई यह बताया ही नहीं जब खर्च का पता ही नहीं चलेगा तो बजट बढ़ाने का क्या लाभ होगा.
उन्होंने कहा कि बमुश्किल कुल बजट की 12 प्रतिशत राशि ग्रामीण विकास के लिए रखी गई है जिसमें कृषि सहित अन्य विभाग की राशि भी शामिल है. पूरी तरह राज्य के गांव, किसान की उपेक्षा की गई है. बजट में गांव, किसान, मजदूर, सिंचाई को नजरअंदाज किया गया है.
इधर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि कि बजट में विकासशील नियत और प्रतिबद्धता नदारद है. बजट राज्य को दिशा देने की जगह दुर्दशा तय वाली है. सूबे की गठबंधन सरकार में नीति, नियत और नेतृत्व क्षमता का घोर अभाव है. झारखंड बजट चंपाई सरकार की अकर्मण्यता को दर्शाने के लिए पर्याप्त है. लोकलुभावन घोषणाओं के बदौलत सरकार आम चुनाव में जनता को दिग्भ्रमित करना चाहती है.