जमशेदपुर : जमशेदपुर के पुलिस केंद्र से से एसआई मंजुश्री कुंकल को जमशेदुपर महिला थाना का प्रभारी बनाया गया है वहीं एसआई सन्नी टोप्पो को बिरसानगर एसटी/एससी थाना का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा पुलिस केंद्र से एसआई अनिता सोय को घाटशिला महिला एवं बाल संरक्षण थाना का प्रभारी बनाया गया है.
विज्ञापन
अनिता सोय को एएचटीयू का भी अतिरिक्त प्रभारी दिया गया है. इसको लेकर मंगलवार को एसएसपी किशोर कौशल ने अधिसूचना जारी कर दी है. सभी को जल्द से जल्द योगदान देने को कहा गया है.
विज्ञापन