हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का भाजपा उम्मीदवार कौन होगा इसको लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि उम्मीदवार को लेकर सोमवार को भारत माता चौक पर लोकसभा निर्वाचन कार्यालय में रायशुमारी का आयोजन किया गया. पार्टी के वरीय पदाधिकारी रांची से हजारीबाग पहुंचे. कार्यकर्ताओं से उम्मीदवार के विषय में जानकारी ली गई. लगभग 130 कार्यकर्ताओं ने वरीयता के अनुसार तीन उम्मीदवार के नाम पदाधिकारियों को दी.
इस रायशुमारी में संसद जयंत सिन्हा का भी नाम शामिल है. वरीयता सूची आला कमान को भेजा जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार के नाम का घोषणा कि जाएगी. स्वयं सांसद जयंत सिन्हा भी कहते हैं कि लोकतंत्र का सबसे अच्छा उदाहरण पार्टी में दिखता है .जहां वंशवाद का जगह नहीं है. बल्कि कार्यकर्ता ही तय करते हैं कि उनके क्षेत्र का उम्मीदवार कौन होगा. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से सदर बरही, सदर, बड़कागांव, रामगढ़ और मांडू के कार्यकर्ता राय सूमारी के लिए पहुंचे हैं.