चक्रधरपुर /Jayant Pramanik शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन में भवन निर्माण एवं अन्य सन्निमार्ण कामगार यूनियन की झारखंड प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश उरांव ने की. जहां मजदूरों की समस्या पर मुख्य रुप से चर्चा की गई. साथ ही मजदूरों की समस्याओं के समाधान पर विचार- विमर्श किया गया.
इससे पूर्व भारत माता व दत्तोपंत ठेंगड़ी की तस्वीर के समीप दीप जलाकर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुरेश उरांव ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं का निपटारा संगठित होकर ही होगा. मजदूरों को एकजुट होकर अपने हक व अधिकार के लिए आवाज बुलंद करना है. उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ हमेशा हमारा संगठन खड़ा है. इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार ने कहा कि मजदूरों को जागरुक होकर सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. मजदूर एकता सबसी बड़ी ताकत बनकर कार्य करती है. झारखंड के सभी जिलों व प्रखंडों में मजदूरों को एकजुट किया जा रहा है. इस दौरान वे मौजूद संगठन के पदाधिकारियों से मजदूरों की समस्या से भी अवगत हुये. बैठक के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री बृज किशोर राम, प्रदेश संयुक्त मंत्री पप्पु कुमार विश्वकर्मा ने भी संबोधित करते हुये मजदूर हित संबंधित अपनी बातें रखीं. वहीं भवन निर्माण एवं अन्य सन्निमार्ण कामगार यूनियन के कोल्हान प्रभारी डॉ. मनोज कुमार कोड़ाह ने कहा कि मजदूरों का महत्व समाज के निर्माण अहम है. मजदूरों के बिना किसी भी उद्योग या विकास की सफलता संभव नहीं है. मजदूरों के योगदान को महत्वपूर्णता देने से समाज में समानता, न्याय व समृद्धि का संवाद बढ़ता है. मजदूरों को सम्मान व उच्चतम स्तर के जीवन के लिए उचित वेतन, सुरक्षित श्रम व सम्मान अधिकार प्रदान किये जाने चाहिए. इसके लिए सरकार, उद्यमियों व समाज के सभी को मजदूरों का सहयोग करना आवश्यक है. बैठक के दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष जयंत प्रधान, जिला सचिव राम प्रकाश दास, हजारीबाग के जिलाध्यक्ष सुरेश राम, जिलाध्यक्ष दिगम्बर चौधरी, रांची से पहुंचे जिलामंत्री दिलीप गंजू, जिलाध्यक्ष संजय चक्रवर्ती, विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर के अलावे झारखंड के विभिन्न जिलों से पहुंचे संगठन के जिलाध्यक्ष, जिला सचिव व पदाधिकारी मौजूद थे.
स्व. कमलदेव गिरि के बड़े भाई को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर गिरिराज सेना के संरक्षक सह हिन्दूवादी युवा नेता स्व. कमलदेव गिरि के बड़े भाई फूलनदेव गिरि को भवन निर्माण एवं अन्य सन्निमार्ण कामगार यूनियन के पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये फूलदेव गिरि ने कहा कि छोटे भाई कमलदेव गिरि हमेशा से मजदूरों, दलितों व शोषितों के साथ खड़ा रहते थे. गिरिराज सेना परिवार हमेशा मजदूरों के साथ है.