सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर सीनी मोड़ के समीप रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में रिश्ते में बच्चों के अन्नप्राशन के लिए जमशेदपुर गए सरायकेला के 12 लोग की सवारी गाड़ी छोटा हाथी की बलेनो कार से टक्कर हो जाने से वैन में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी का सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायकेला निवासी रीता कामिला, लिली कामिला, सुजाता कामिला, किरण कामिला, वर्षा कामिला एवं रोशनी कामिला सहित कुल 12 लोग छोटा हाथी सवारी वाहन पर सवार होकर अन्नप्राशन में शामिल होने के लिए जमशेदपुर गए थे. वापस लौटने के क्रम में सीनी मोड़ के समीप सामने से आ रही बलेनो वाहन से उनके छोटा हाथी वाहन की टक्कर हो गई. जिसमें रीता कामिला को गंभीर चोटे आई. शेष सभी को हल्की चोटें आई है. घायलों को एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद दोनों वाहनों के ड्राइवर फरार हो गए. जबकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े पाए गए बलेनो और छोटा हाथी को पुलिस ने जप्त कर लिया है.