पटना सिटी/ Sudhanshu Ranjan महाशिवरात्रि एवं शब- ए- बरात के मौके पर विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को चौक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने किया.
बैठक में मुख्य रूप से नव पदस्थापित वरीय पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर मिश्रा उपस्थित थे. बैठक का संचालन शांति समिति के सदस्य रामजी योगेश ने किया.
देखें video
वरीय पुलिस अधीक्षक, कमलेश्वर मिश्रा ने बताया कि शब- ए- बरात को लेकर कब्रिस्तान और मस्जिद के पास विशेष सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. पुलिस गश्ती एवं निगरानी रहेगी. वहीं महाशिवरात्रि पर निकलने वाले शोभायात्रा को लेकर पुलिस- प्रशासन अलर्ट मोड पर रहेगी. चौक थाना अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न मंदिरों में पूजा- पाठ और भीड़- भाड़ को लेकर पुलिस की तैनाती और अन्य पहलुओं पर सदस्यों ने विचार व्यक्त किया हैं. शांति समिति के सदस्यों ने साफ- सफाई को लेकर भी सुझाव दिए हैं जिसपर पूरा सहयोग रहेगा.
बाईट
कमलेश्वर मिश्रा (वरीय पुलिस अधीक्षक)
बैठक में मुख्य तौर पर शांति समिति के सदस्य अंजू सिंह, गोविंद कनोडिया, प्रफुल पांडे, डॉ विनोद अवस्थी, विनय कुमार उर्फ बिट्टू, ओम प्रकाश पासवान, मोहम्मद चुन्नीलाल, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद फैयाज, मानस कपूर, राणा साधना, शरद कपूर, जगन्नाथ शर्मा, प्रभात जायसवाल, शम्मी कपूर, शिव चंद्रवंशी, संतोष जायसवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
बाईट
रामजी योगेश (चौक थाना शांति समिति अध्यक्ष)