DESK झारखंड में राज्यसभा के दो सीटों के लिए चुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने जारी कर दी है. 21 मार्च को इसके लिए मतदान होना है. शाम पांच बजे चुनाव परिणाम जारी कर दिया जायेगा. इस बीच राज्यसभा की सीट को लेकर “इंडिया” और “एनडीए” के पास अभी भी वही आंकड़ा है, जिस कारण दोनों ही सीटों पर दोनों के प्रत्याशी चुनाव जीत सकते है. इस बार हो सकता है कि समीर उरांव का टिकट भाजपा काट दें क्योंकि वे भाजपा के एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है. इस कारण पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है.
वहीं, कांग्रेस और झामुमो के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर विधायक डॉ सरफराज अहमद को टिकट दिया जा सकता है. धीरज साहू की सीट पर झामुमो दावा कर सकता है क्योंकि डॉ सरफराज अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस कारण उनको इसके बदले राज्यसभा भेजा जा सकता है. आयकर विभाग की छापामारी के बाद घीरज साहू को शायद ही दोबारा मौका दिया जाये. इस कारण कोई नये व्यक्ति को टिकट दिया जा सकता है. हालांकि इस रेस में झामुमो नए चेहरे पर भी दांव लगा सकती है, जो चौंकाने वाला हो सकता है.
राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस नेता धीरज साहू और भाजपा नेता सह राज्यसभा सदस्य समीर उरांव का कार्यकाल तीन मई को समाप्त होने वाला है. इन दोनों सीटों के लिए चुनाव होना है. चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव की अधिसूचना चार मार्च को जारी की जायेगी. इसके साथ नामांकन शुरू होगा जो 11 मार्च तक चलेगा, जबकि 12 मार्च को नामांकन की जांच होगी. नामांकन वापसी 14 मार्च तक ली जा सकती है. 21 मार्च को चुनाव सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक होगा, जिसके बाद रिजल्ट जारी किया जायेगा.