DESK लोकसभा चुनाव को लेकर धीरे- धीरे “इंडिया” गठबंधन ने स्वरूप लेना शुरू कर दिया है. पहले उत्तर प्रदेश उसके बाद दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने संसदीय सीटों के बंटवारे पर बड़ा समझौता किया है. दोनों दलों ने शनिवार को आम सहमति से घोषणा की कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में 4 पर आप चुनाव लड़ेगी और 3 सीटों पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, गुजरात में 26 लोकसभा सीटों में से 24 पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी, जबकि बाकी 2 पर AAP चुनाव लड़ेगी. इतना ही नहीं हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस नौ पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आप कुरूक्षेत्र सीट से अपना उम्मीदवार उतारेगी.
दोनों दलों की ओर से शनिवार को प्रेस में दिए गए विवरण के अनुसार, गोवा और चंडीगढ़ की सभी सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. यह भी ऐलान किया गया कि पंजाब में दोनों पार्टियां अलग- अलग चुनाव लड़ेंगी. यानी आप शासित दो राज्यों में एक जगह दिल्ली में ही दोनों दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे. आप- कांग्रेस सीट- बंटवारे समझौते के अनुसार, केजरीवाल की पार्टी दिल्ली में चार, भरूच और भावनगर सहित गुजरात में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
AAP और कांग्रेस विपक्ष के I.N.D.I.A ब्लॉक का हिस्सा हैं, जो आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मुकाबला करने के लिए गठित किया गया है. कांग्रेस महासचिव और सांसद मुकुल वासनिक ने कहा कि गोवा में यह तय हुआ कि कांग्रेस दोनों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ सीट बंटवारे की घोषणा पहले ही कर चुकी है. जानकारी के मुताबिक AAP के उम्मीदवार नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में चुनाव लड़ेंगे, जबकि चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली में कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.