DESK शनिवार को उत्तरप्रदेश के कासगंज जिले में भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में सात बच्चे भी शामिल हैं. जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई, ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.
जानकारी के अनुसार, कासगंज के पटियाली दरियावगंज मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 10 बजे बेकाबू ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिर गई. ट्रॉली में सवार सात बच्चे और 9 महिला श्रद्धालुओं की मौत होने की बात सामने आयी है. आसपास के ग्रामीण और पुलिसकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर तालाब से निकाले श्रद्धालुओं को भेजा गया है. श्रद्धालु एटा जिले के कहा गांव के बताए जा रहे हैं.
घटना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर संवेदना जताते हुए स्थानीय प्रशासन को युद्ध स्तर पर सेवाएं मुहैया कराने कहा है. उन्होंने मृतकों के लिए दो- दो लाख मुआवजा का ऐलान किया है.