खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड के पुरूनिया में मागे पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस सांस्कृतिक अनुष्ठान में भारी संख्या में आदिवासी युवक- युवती समेत बुजुर्ग और बच्चे शामिल हुए. दिउरी सिंगराय होनहागा ने स्नान के बाद सरना स्थल देशाउली में पूरे विधि- विधान के साथ पूजा की.
वहीं मागे पर्व में खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा शामिल हुए. इनके द्वारा मांदर की थाप पर समाज के लोगों को झुमाया. लोक सांस्कृतिक और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धार्मिक धुन पर लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर पर्व की खुशी में घंटों झूमते रहे. मिलन समारोह में आदिवासी समाज के लोग पारम्परिक परिधान पहनकर शामिल हुए. इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने लोगों से अपनी परंपरा व संस्कृति को बचाये रखने की अपील की. उन्होनें कहा कि पंरपरा व संस्कृति ही हमारी पहचान है. मौके पर सतीश होनहागा, जाकू होनहागा, सोनु होनहागा, डेबरा होनहागा, कुंवर होनहागा, माधो होनहागा समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.