सोनुआ/ Jayant Pramanik गुजरात के अहमदाबाद में संपन्न हुए 19 वें राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट में लंबी कूद स्पर्धा में पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के राहुल बोबोंगा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और जिले का नाम रोशन किया है. उसके इस उपलब्धि पर बधाइयों का सिलसिला जारी है.
बता दें कि राहुल के पिता संतोष बोबोंगा एक बॉडीबिल्डर है. गुरुवार को राहुल के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उसके पूरे परिवार को सम्मानित किया गया. गोईलकेरा में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा ने गुलदस्ता देते हुए कहा कि राहुल बोबोंगा अत्यंत नक्सली क्षेत्र गम्हरिया पंचायत के खजुरिया गांव से निकाल कर आज इस मुकाम पर पहुंचा है. अगर जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन प्रयास करें और सुविधा उपलब्ध कराए तो गांव- गांव से, खिलाड़ी देश का नाम रोशन करने निकलेंगे. इससे पूर्व गोइलकेरा की जनता ने राहुल को गाजे- बाजे के साथ रेलवे स्टेशन से नाचते- गाते कार्यक्रम स्थल तक लेकर पहुंचे. मौके पर जिला परिषद् सदस्य ज्योति मेरेल, बॉडीबिल्डर कुंदन गोप, बासुदेव लकड़ा, अकबर खाँ, सुनील गुप्ता, राजकुमार, प्रिंस खान, संजीव, लखींद्र, माइकल जामुदा, सुगर चेरवा, धर्मेंद्र, नूतन,लक्ष्मी, सलोनी और भारी मात्रा में ग्रमीण उपस्थित थे.