चाईबासा/ Jayant Pramanik एंटी करप्शन ऑफ इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रामहरि गोप ने कार्यपालक अभियंता से संवेदकों को सेवा विस्तार दिए जाने पर आपत्ति जताते हुए पत्र लिखा है. साथ ही समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने पर संवेदकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने कहा कि फ्रेंड्स कंसट्रक्शन, कांका स्वास्थ उप केंद्र (मझगांव), अरहान कंसट्रक्शन, सोनापोस स्वास्थ्य उपकेंद्र (मझगांव) हरि नारायण इंटरप्राइजेज- बुरुजोल स्वास्थ्य उप केन्द्र (सदर चाईबासा) इन तीनों संवेदकों का कार्य समय वृद्धि में चला गया है फिर भी इन संवेदकों को लगातार कार्य आवंटन किया जा रहा है, इसमें विभाग की मिलीभगत से कोई संदेह नहीं किया जा सकता है. उन्होंने इसकी प्रतिलिपि जिला के उप विकास आयुक्त और उपायुक्त को भी भेजी है साथ ही तीनों संवेदकों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाई की मांग की है.