जमशेदपुर: छात्र आजसू ने जैक काउंसिल से बीते 16 फरवरी को संपन्न हुए 12 वीं के फिजिक्स और 19 फरवरी को संपन्न हुए बायलॉजी की परीक्षा रद्द करने की मांग की है. इसको लेकर आजसू ने जमशेदपुर उपायुक्त को जैक काउंसिल के नाम एक आवेदन सौंपते हुए दावा किया है कि 16 फरवरी को संपन्न हुए 12 वीं के फिजिक्स और 19 फरवरी को संपन्न हुए बायलॉजी का प्रश्नपत्र टेलीग्राम पर लीक कर छात्रों से मोटी उगाही की गई है.


छात्र नेता हेमंत पाठक ने दावा किया है कि उनके पास प्रश्नपत्र लीकेज से संबंधित पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं. यदि जैक काउंसिल परीक्षाओं को रद्द नहीं करती है तो मेहनतकश छात्रों के साथ नाइंसाफी होगी. उन्होंने सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि इस सरकार में छात्रों का भविष्य सुरक्षित नहीं है. इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है. आपको बता दें कि झारखंड में अभी जेएसएसी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक का मामला शांत भी नहीं हुआ है कि अब जैक इंटरमीडियट परीक्षा के फिजिक्स के बाद बायलॉजी के पेपर लीक होने के दावे किए जा रहे हैं. यह दावा पूर्वी सिंहभूम छात्रों ने किया है. छात्रों की शिकायत है कि सोशल मीडिया एक्स के जरिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल को भी इसकी जानकारी दी गई है. बावजूद इसके जैक की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. आपको बता दें कि झारखंड में सियासी संकट एक मसला है ही, मगर अब यहां परीक्षा का पेपर लीक भी एक गंभीर विषय बनता जा रहा है. जिसके चलते छात्रों के भविष्य पर सवाल उठ रहे है. इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्रों की माने तो भौतिकी की परीक्षा शुक्रवार को दो बजे से ली जानी थी, लेकिन इससे पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. ऐसा दावा किया जा रहा है कि जो फिजिक्स के पेपर लीक हुए हैं, और जिस सोशल मीडिया में लीक हुआ उसमे 2500 से अधिक विद्यार्थी जुड़े हुए थे. वैसे जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने पेपर लीक की बात को बेबुनियाद बताया और जिले में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा होने की बात कही. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि छात्र आजसू की मांग पर जैक कोई कदम अख्तियार करता है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. वैसे आजसू ने गणित का प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर जैक को आगाह भी किया है.
