राजनगर/ Pitambar Soy पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर झामुमो पूरे प्रदेश में न्याय यात्रा चला रही है. सोमवार को राजनगर में प्रखंड अध्यक्ष रामजीत हांसदा उर्फ़ लालू के नेतृत्व में राजनगर पंचायत से न्याय यात्रा शुभारंभ की गई. इस दौरान कार्यकर्त्ताओं में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर रोष दिखा.
कार्यकर्त्ताओं ने ‘जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा’, शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, चंपाई सोरेन जिंदाबाद, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष रामजीत ने कहा कि न्याय यात्रा के माध्यम से भाजपा और ईडी की साजिश को बेनकाब करने के लिए जन जन तक संदेश पहुंचाया जायेगा. पंचायत और गांव स्तर पर न्याय यात्रा चलायी जाएगी. साथ ही दिवार लेखन भी किया जायेगा. इस दौरान हेमंत सोरेन की उपलब्धियों को जनता को बताई जाएगी. न्याय यात्रा में महिला नेत्री व जिप सदस्य मालती देवगम, सुलेखा हांसदा, पूर्व जिप सदस्य कापरा हांसदा, पूर्व जिप सदस्य डोबरो देवगम, पार्टी उपाध्यक्ष सामुराम टुडू, सोमनाथ गोप, हीरालाल सतपथी,चतुर्भुज प्रधान, करमुचरण पान, अर्जुन मुर्मू श्याम टुडू, मुबारक अंसारी, रमेश पूर्ति, विजय पूर्ति, सोनाराम मुर्मू, सागेन टुडू, रीना आदित्य, लखिन्द्र लोहार, सुरसिंह कुदादा आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.