सरायकेला: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में सोमवार को झामुमो नगर अध्यक्ष बड़ा बाबू सिंहदेव के नेतृत्व में झामुमो ने न्याय मार्च निकाला. इस मौके पर बड़ा बाबू सिंहदेव ने कहा कि ईडी ने भाजपा व केंद्र सरकार के इशारे पर झारखंडी योद्धा हेमंत सोरेन पर साजिश के तहत कार्रवाई की है. इससे कार्यकर्ताओं व जनता में आक्रोश व्याप्त है.
न्याय मार्च के जरिए पार्टी कार्यकर्ता आम लोगों को हेमंत सोरेन के साथ हो रहे अन्याय व केंद्रीय एजंसियों के दुरुयोग की जानकारी दे रहे है. घर- घर जाकर लोगों को इस अन्याय से अवगत कराया जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें राज्य सरकार की उपलब्धियों की भी जानकारी दी जा रही है. सरायकेला विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य ने कहा कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड के लोगों के दिल में बसे हैं. झामुमो के कार्यकर्त्ता जननायक विनोद बिहारी महतो और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के वैचारिक शक्ति से लैस हैं, उन्होंने कहा जिस तरह से एक सीधे- साधे आंदोलनकारी के बेटे को साजिश के तहत सत्ता हासिल करने के लिए झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई, झारखंड की जनता समझ रही है. हेमंत को जेल भेजे जाने को लेकर झारखण्ड की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. साथ ही कहा कि जिस तरह से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड को संवारने में लगे थे और जिस तरह से यहां विकास की धारा बहा रहे थे,
यही बात भाजपा वालों को
नहीं पच रही थी, उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करने की लालच में केंद्र सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन को बदनाम कर जेल भेजने का काम किया है. मार्च में लिपू महंती, दिनेश सथुआ समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजू थे.