सोनुआ/ Jayant Pramanik : प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से सोनुआ प्रखंड के 12 मध्य विद्यालयों में फेजवार कैच अप कैंप का संचालन किया जा रहा है. इस कैंप में कक्षा 6-8 के छात्र छात्राओं को शामिल किया जा रहा है . जिसमें मुख्य रूप से कक्षा 6 के बच्चों को विशेष लक्षित समूह में रखा गया है. इसके पूर्व इस कैंप का पहला और दूसरा चरण तीन-तीन विद्यालयों में किया जा चुका है. तीसरे चरण में 3 विद्यालय में सोमवार को झींगामार्चा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राखासाई उत्क्रमित हाई स्कूल और शशिकला मध्य विद्यालय में कैच अप कैंप का संचालन होना है. इस कैंप में हिंदी एवं गणित संबंधी रोचक गतिविधियों के माध्यम से लक्षित बच्चों को दक्ष किया जाता है.
कैंप का मुख्य उद्देश्य है कि सभी बच्चें कक्षा 5 स्तर के पाठ को धाराप्रवाह समझ के साथ पढ़ सकें और अपने विचारों को लिखित रूप में व्यक्त कर सकें. वहीं 3 अंकीय संख्याओं को स्थानीय मान पहचान सकें एंव सभी सांक्रियाओं को हल कर सकें. इसके अलावा विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना और समुदाय में बच्चों के ग्रुप लर्निंग कार्य में अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित कराना है.
विद्यालय स्तर पर संस्था के सदस्यों द्वारा पूरे 40 दिनों का कैंप का आयोजन किया जाता है जिसमें 4 दिन बच्चों का मूल्यांकन एवं शेष 36 दिन लक्षित बच्चों के साथ शैक्षणिक रौचक गतिविधियों का संचालन किया जाता है. संस्था द्वारा चयनित विद्यालयों को मिल रहे सहयोग से विद्यालयों के बच्चें एवं शिक्षक काफी उत्साहित है. विद्यालयों के प्रभारी शिक्षकों का कहना है कि हमलोग सरकार द्वारा जारी सिलेवस को पूरा करने में लगे रहते हैं जिस कारण शैक्षणिक रूप से कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान नहीं दे पाते हैं.