कांड्रा/ Bipin Varshney : इंस्पेक्टर बिनोद कुमार मुर्मू ने कांड्रा थाना का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले पांच पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने अपना परिचय देते हुए सभी जनप्रतिनिधियों का परिचय प्राप्त किया. वहीं उन्होंने विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु सभी से सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने अपने आस–पास छोटे से छोटे खबर जो आपको लगता है कि यह गलत है उसकी सूचना थाना को देने की अपील की ताकि उसे निचले स्तर पर ही रोका जा सके.
वहीं उन्होंने लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना एवं टू व्हीलर्स में अलग से चेनलॉक लगाने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कांड्रा थाना चौबीसों घंटा आपकी सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर है. कभी भी आप उनसे सम्पर्क कर सकते हैं. जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने क्षेत्रों की समस्या से उनको अवगत कराया. जिसमें उन्होंने सभी विभागों से संपर्क स्थापित कर जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया.
बैठक में मुख्य रूप से डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा, कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह, उप मुखिया रीना मुखर्जी, बुरुडीह पंचायत मुखिया संगीता टुडू, होनी सिंह मुंडा, विजय श्रीवास्तव, बी एन सिंह, सुबोध सिंह, संजय महंती, जोगेंद्र महतो, विनोद रजक आदि गणमान्य के साथ कांड्रा थाना के एस आई शिवजी सिंह, ए एस आई किशोर मुंडा, ए एस आई गुरवा मुंडा आदि पदाधिकारी मौजूद थे.