पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत नरसिंहगढ़ स्थित हनुमान वाटिका मंदिर परिसर में शुक्रवार रात असामाजिक तत्वों ने एक चिट्ठी के साथ आपत्तिजनक सामान रख दिया गया. सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने आपत्तिजनक सामान के साथ चिट्ठी को देखा. इसके बाद पुजारी ने मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को दी. देखते ही देखते यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फेल गई और लोगों ने बवाल शुरू कर दिया. हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए बाजारों को बंद करना शुरू कर दिया.
हिंदू संगठन ने झंडा बैनर के साथ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और नरसिंहगढ़ और धालभूमगढ़ में तमाम बाजार और दुकानों को बंद करा दिया. जुलूस धालभुमगढ़ थाना पंहुची और थाना का घेराव करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगी. इधर, घटना के बाद से धालभूमगढ़ में अशांति का वातावरण रहा, सुबह से दोपहर तक स्थिति असामान्य रही, इधर तनाव की स्थिति को बढ़ते देख मुसाबनी डीएसपी के नेतृत्व में कई थाना की पुलिस और रैफ के जवानों को इलाक में तैनात कर दिया गया.