ईचागढ़ : ईचागढ़ प्रखंड के पातकुम राम मंदिर नवकुंज प्रांगण में शुक्रवार को सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमिटी ईचागढ़ पातकुम द्वारा आयोजित श्री श्री नवकुंज अखंड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का विधायक सविता महतो और राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. नौ दिवसीय श्री श्री नवकुंज अखंड हरिनाम संकीर्तन के राधा कुंज में विधायक सविता महतो ने पुजा पाठ कर क्षेत्र की मंगलकामना की. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी नौ कुंजो का परिभ्रमण कर माथा टेका.
नवकुंज के लिए अलग-अलग नौ कुंज में संकिर्तन का शुभारंभ किया गया जो निर्विवाद रूप से राधा गोविन्द नाम नौ दिनों तक गुंजायमान रहेगा. महायज्ञ के लिए 58 संकिर्तन मंडली के करीब 12 सौ लोगों के ठहरने के लिए पंडाल, कमेटी पंडाल, स्वागत कक्ष आदि का निर्माण किया गया है. इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि नौ कुंजो में लगातार रात दिन अखंड हरिनाम संकीर्तन चलेगा. उन्होंने श्रद्धा के इस महा आयोजनकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी. इस दौरान विधायक ने निजी स्तर पर नव कुंज मंदिर निर्माण में सहयोग कि बात कही.
इसके पूर्व कमेटी के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद, मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, भाजपा नेता भुषण मुर्मू, पूर्व जिला परिषद सदस्य पिंकी देवी, संजय मंड़ल, सुभाष दत्ता, संभूनाथ महतो, कालिदास आदित्यदेव, सपन सिंह देव, मनोरंजन महतो, अमित सिन्हा, पशुपति बागची आदि सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे.