औरंगाबाद/ Dinanath Mouar : औरंगाबाद में बीती रात सरस्वती पूजा के बाद मां शारदा की मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे से साथ भव्य जुलूस निकाला गया था. जुलूस बनाही से चलकर जैसे ही खैरा ग्राम के विगहा पर नबीनगर ,जम्होर मुख्य पथ पर पहुंची ही थी कि मौके से गुजर रहे बेतिया थाना के दरोगा सुदामा महतो के परिवार पर हमला कर दिया गया. भीड़ ने वाहन पर हमला करते हुए चालक उपेंद्र राम की पिटाई कर दी और कार से शीशे को तोड़ डाला. इधर, घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले की जानकारी देते हुए चालक उपेंद्र राम ने बताया कि वह दरोगा सुदामा महतो के परिवार को बोलेरो से लेकर जा रहे थे. जुलुस वालों ने उन्हें रास्ता नहीं दिया. उन्होंने जुलूस में मौजूद लोगों से आगे जाने के लिए रास्ते की मांग की पर गुस्साए भीड़ ने उसकी कार पर ही हमला कर दिया. उन्होंने थाना में लिखित शिकायत भी की है जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.