सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला बाजार क्षेत्र के बस स्टैंड चौक पर पावरफुल हाई मास्ट लाइट सोमवार की शाम रोशन हुआ. विधायक प्रतिनिधि सानंद कुमार आचार्य ने विधिवत नारियल फोड़कर हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया. जिससे रोशन हुए बस स्टैंड चौक पर मौजूद लोगों ने खुशी जताई.


विज्ञापन
मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे विधायक प्रतिनिधि सानंद कुमार आचार्य ने बताया कि जल्द ही एक अन्य हाई मास्ट लाइट इंडोर स्टेडियम के समीप स्थापित की जाएगी. जिससे गेस्ट हाउस फील्ड सहित एक बड़ा क्षेत्र रोशन हो सकेगा.

विज्ञापन