सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : जिला समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत जिले के सभी प्रखंडों से कुल 68 दिव्यांग बच्चों को जमशेदपुर जूलॉजिकल पार्क का भ्रमण कराया गया. इस दौरान बच्चों को पशु–पक्षियों के बारे में भी जानकारी दी गई. इसके साथ ही बच्चों को जमशेदपुर के इतिहास के बारे में बताया गया. जूलॉजिकल पार्क में जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम एवं समावेशी जिला प्रभारी सुभाष हेंब्रम खुद मौजूद होकर बच्चों को हौसला अफजाई कर रहे थे एवं विभिन्न प्रकार के पशु-पक्षियों एवं जल जीव के बारे में विस्तार पूर्वक बच्चों को जानकारी दे रहे थे .
इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम ने बताया कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को एक्सपोजर विजिट करने का उद्देश्य बच्चों को मनोबल बढ़ना एवं विभिन्न प्रकार के नई जानकारी से अवगत कराना है . समावेशी प्रभारी सुभाष हेंब्रम ने बताया जिले के सभी प्रखंडों से दिव्यांग बच्चों को एक्सपोजर विजिट के लिए लाया गया है इस प्रकार के कार्यक्रम से दिव्यांग बच्चे भी अन्य बच्चों के साथ मिलकर शिक्षा ग्रहण करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रखंड के रिसोर्स शिक्षक एवं फिजियोथैरेपिस्ट ने अहम भूमिका निभाई.